आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में बुजुर्ग, महिला, युवा और दिव्यांगों को मतदान करने के लिए जागरूक बनाने के उद्देश्य से पूरे जनपद में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर संचालित किया जा रहा है। सदर तहसील सभागार में रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी सदर जीतलाल की अध्यक्षता एवं स्वीप सहायक नोडल अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा की देखरेख में स्वीप को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई।
उपजिलाधिकारी सदर जीतलाल ने कहा कि युवाओं को जागरूक बनाने के लिए कोचिंग एसोसिएशन की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है सभी कोचिंग संस्थानों में युवाओं की ज्यादा भागीदारी होती है आप सभी अपने संस्थानों में स्वीप का बैनर वॉल पेंटिंग या होर्डिंग मतदाता जागरूकता से संबंधित अवश्य लगवाएं जिससे संस्थान में आने वाला हर युवा जागरूक हो सके। सहायक स्वीप नोडल अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने कहा कि सभी कोचिंग संस्थान युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग, महिला एवं दिव्यांग जनों को भी जागरुक बनाएं जिससे जनपद में मतदाता प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। स्वीप सहयोगी एस0एस0 पाण्डेय ने बताया कि पिछले चुनाव में रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन ने जबरदस्त भागीदारी की थी इस बार भी जिला प्रशासन को अपेक्षा है की सभी कोचिंग संस्थान बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पूरे जनपद में मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कोचिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि इस बार पिछले चुनाव से अधिक सहयोग सभी कोचिंग संस्थान करेंगे और निश्चित रूप से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
आयोजित गोष्ठी को अजय त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, सूरज शुक्ला, मनीष निगम, सर्वजीत सिंह, फारुक अहमद, विवेक सिंह, शक्ति ओझा, नवीन सिंह, देवेंद्र त्रिपाठी, आदर्श यादव, आशीष त्रिपाठी, चांद अहमद सहित सभी संचालकों ने मतदाता जागरुकता को सफल बनाने एवं मत दान बढ़ाने का आश्वासन दिया। गोष्ठी का संचालन एवं संयोजन स्वीप सहयोगी एस.एस पाण्डेय द्वारा किया गया।