सरेनी। नवरात्रि के पावन पर्व पर शिवशंकर सिंह एस0एच0ओ0 सरेनी ने सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु एवं चोरों से सजक और सतर्क रहने हेतु गांव-गांव में स्थापित माता रानी के दरबार में लगे साउंड सर्विस के माध्यम से कमेटी एवं ग्रामीण के द्वारा अनाउंसमेंट कर सुरक्षित रहने एवं निर्धारित समय तक ही साउंड एवं लाउडस्पीकर चलाएं ताकि चौराहों,दुकानों एवं गांवों के किसी भी घरों में तेज ध्वनि का अज्ञात चोर फायदा ना उठा सके। सजकता और सतर्कता के साथ आप सभी नवरात्रि के पावन पर्व का आनंद लें जिससे आप स्वयं सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी चोरों एवं चोरी की वारदातों से सुरक्षित रख सकेंगे। साथ ही शिवशंकर सिंह एस0एच0ओ0 सरेनी ने यह भी कहा कि यदि किसी भी गांव में कोई भी अपरिचित व्यक्ति नजर आता है जिस पर चोर होने या फिर अन्य कोई संभावना दिख रही हो या फिर चोर होने का संकेत लग रहा हो, एवं झगड़ा वाद विवाद जैसी समस्या उत्पन्न होने की संभावना दिख रही हो तो शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए एवं कानून अपने हाथों में ना लेते हुए तत्काल 112 या स्थानीय पुलिस के सीयूजी नंबर 9454404144 पर सूचित करें उसके साथ किसी भी प्रकार का झगड़ा व मारपीट ना करें उसे पड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दें जिससे पुलिस सत्यता की पुष्टि करते हुए अग्रिम कानूनी कार्यवाही कर सके, ग्रामीणों को सजक और सतर्क रहने हेतु प्रत्येक माता रानी के पंडाल में लगे साउंड सर्विस से अनाउंसमेंट के माध्यम से बारी-बारी से सूचित किया जाए। जिससे आप और आपका गांव सुरक्षित रह सके,और स्थानीय पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।।