रायबरेली :बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान की शुरुआत की गई

डलमऊ /रायबरेली : बच्चों के स्वास्थ्य एवं बीमारियों की परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की गई बाल पोशाक अभियान 22 दिसंबर से 22 जनवरी तक 1 माह तक चलाया जाएगा अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि चिकित्सा अधीक्षक डलमऊ विनोद कुमार द्वारा 25 बच्चों को खुराक पिलाकर की गई उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों को विटामिन कैल्शियम एवं पोलियो ड्रॉप स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर पिलाई जाएगी तथा बच्चों में होने वाले विशिष्ट रोग एवं परेशानियों की पहचान कि जयेगी उन्होंने बताया कि बच्चों में होने वाली कमी बीमारी विकलांगता एवं बच्चों में विकास की रुकावट की जांच पड़ताल कर इलाज किया जाएगा अभियान की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे सभासद विनोद निषाद एवं मोहम्मद जावेद के द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ललित कुमार मिश्रा ब्लॉक नोडल अधिकारी सुधांशु त्रिपाठी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रवण कुमार दीक्षित माया देवी कमला यादव बसंती रोहित कुमार चौरसिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।