रायबरेली : कोटा चुनाव को लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने लोगों के साथ की मार पीट

पंचायत भवन में जिम्मेदारों की उपस्थिति में दो उम्मीदवारों के कंडी टक्कर के बीच राशन वितरण दुकान (कोटेदार) का हुआ चुनाव, जिसमें पराजित उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने ग्राम प्रधान पर धांधली और मार पीट का लगाया आरोप, सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपजिलाधिकारी सलोन से ‎शिकायत पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे, उपजिलाधिकारी प्रशासनिक कार्यों को लेकर रहे अनुपस्थित , मौके पर उपजिलाधिकारी के ना मिलने पर निराश ग्रामीणों को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में विधायक अशोक कुमार के होने मिली जानकारी, घंटों इंतजार के बाद उम्मीदवार नेहा देवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विधायक अशोक कुमार से न्याय की लगाई गुहार, मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच का दिया आश्वासन, पूरा मामला विकास क्षेत्र सलोन स्थित ग्राम पंचायत प्यारेपुर का है