रायबरेली: सड़क जाम करने वाले 150 लोगों के ऊपर हुआ मुकदमा दर्ज

रायबरेली
पुलिस का दोहरा चरित्र आया सामने : खुद की अपनी नाकामी छुपाने के खातिर न्याय मांगने वालों पर दर्ज किया मुकदमा: ऊंचाहार में विगत दिनों सर्राफा व्यवसाई के बेटे की क्रूरतम हत्या किए जाने का मामला :सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले 150 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा : सर्राफा व्यवसाई के बेटे का अपहरण फिर चोरी का प्रयास: आरोपित को पकड़ कर देने के बावजूद भी आराम फरमाती रही पुलिस : कास पकड़े गए युवक से गहनता से होती पूछताछ तो शायद ना होती हत्या हत्यारोपियों ने फाड़ा था पेट काटा था गला: पुलिस के इस दोहरे चरित्र पर उठे सवाल : नसीराबाद थाना क्षेत्र में अर्जुन पासी की हुई हत्या के मामले में भीम आर्मी युवा संगठन के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने सड़क जाम कर किया था घंटों आवागमन बाधित एसपी की थी मौजूदगी: तब क्यों नहीं दर्ज किया गया था मुकदमा : अगर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना न्याय संगत नहीं है तो वह क्या था जहा एसपी की मौजूदगी में सड़क जाम कर पुलिस महकमे को गाली दी गई थी। यही नहीं डीएम एसपी को गाली देने और सरकार गिराने की धमकी देकर रायबरेली में चक्का जाम करवाने की नसीहत देने वाले युवक को आज तक क्यों नहीं ढूंढ पाई पुलिस : जब कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद माहौल बिगाड़ने वाले युवक के खिलाफ भाजपा पदाधिकारियों ने नसीराबाद सहित डीह थाने में दी थी लिखित तहरीर : आखिर दोहरा चरित्र क्यों ?