रायबरेली:एटीएम स्कैन कर ठगी करने वालो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

लालगंज /रायबरेली।केनरा बैंक के एटीएम के अन्दर के एक महिला का एटीएम लेकर स्कैन करने वाले लोगों के खिलाफ लालगंज पुलिस ने धारा 419,420 सहित 66 डी आइटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।घटना मंगलवार शाम की बतायी जाती है त्रिवेदीपुर मजरे तौधकपुर गांव की पूजा सिंह पत्नी सुरेस सिंह मंगलवार को देर शाम केनरा बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गयी थी।वो पैसा निकाल ही रहीथी कि पीछे से दो युवक पहुंच गये और कहा कि पैसा नही निकल रहा है क्या।इतने मे उन दो युवको मे से एक युवक ने पूजा सिंह से एटीएम ले लिया और अपने पास की छोटी सी स्कैनिंग मसीन मे एटीएम स्कैन कर लिया।लेकिन महिला अपने साथ हो रही धोखाधडी को समझ गयी।उसने बाहर निकलकर चीख पुकार मचा दी जिससे जनता ने एक युवक को पकड लिया लेकिन उसका दूसरा साथी भाग निकला।पकडा गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।मामला संगीन समझकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने भी लालगंज कोतवाली पहुंचकर पकडे गये अभियुक्त से पूछताछ की है।लोगों का कहना है कि पकडा गया युवक साइबर अपराध करने वाले गैंग का महज एक मोहरा है।अगर उससे कडाई से पूछताछ की गयी तो पूरा गैंग पकडा भी जा सकता है।वास्तव मे वर्तमान मे एटीएम बदलकर या चुराकर आये दिन अपराधियों के द्वारा लोगों का पैसा उडाया जा रहा है।