रायबरेली:मरीजो के तीमारदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


लालगंज /रायबरेली। लालगंज रेलकोच अस्पताल की बदहाली को लेकर वायरल वीडियो से अस्पताल की व्यवस्थाये तो नही सुधरी,हां तीमारदारों के ऊपर गाज जरूर गिर गयी है।रेलकोच अस्पताल के प्रभारी मनोज शुक्ला ने अज्ञात तीमारदारों के खिलाफ कोतवाली लालगंज मे अपराध संख्या 126 के तहत धारा 188,269,270,271 के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया हैै।यह तो वही बात है कि अव्यवस्थाओ और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना भी गुनाह है। मुकदमा दर्ज कराकर बोलने वालों को डराया जा रहा है।डा0 मनोज शुक्ला ने अपनी तहरीर मे कहा है कि तीमारदार अस्पताल मे अव्यवस्था व असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहे है।मामले मे कोतवाल अरूण सिंह ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यहां तो वही कहावत लागू होती है कि मार खाओ लेकिन बोलो नही।