डलमऊ /रायबरेली,
कार्ड धारक अंगूठा लगाने के बाद राशन के लिए रोज कोटेदार के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोटेदार राशन देने में आनाकानी कर रहा है 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा घटतौली किए जाने समय से राशन ना देने एवं कार्ड धारकों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है विकासखंड डलमऊ के जोतियामऊ दीनगंज निवासी रमेश महमूद आलम जगदीश प्रसाद परवीन बानो शाहिद शिव शंकर शिवभारत हरिशंकर सहित लगभग 1 दर्जन से अधिक कार्ड धारकों ने कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार ने उनसे मशीन पर अंगूठा तो लगवा लिया लेकिन अब राशन देने में आनाकानी कर रहे हैं 1 सप्ताह बीत गए कई बार राशन लेने के लिए कोटेदार के यहां पहुंचे लेकिन राशन नहीं मिला कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को दिए जाने वाले राशन की बिक्री की रही है कई बार शिकायत की जाती है लेकिन पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई है।