रायबरेली: चुनाव चिन्ह लेने आए उम्मीदवारों का पर्चा हुआ निरस्त



डलमऊ/ रायबरेली: विकासखंड डलमऊ में पंचायत चुनाव में कुछ खास बात देखने मिली. ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को उस समय निराशा लगी, जब चुनाव चिन्ह लेने आए दावेदारों का पर्चा निरस्त बताकर चुनाव चिन्ह देने से मना कर दिया. विकासखंड डलमऊ में बुधवार को पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जा रहा था. जिसमें दो पक्षों के पर्चे निरस्त होने की जानकारी दी गई . बुधवार को ग्राम पंचायत जहाना मऊ से चुनाव चिन्ह लेने आई रामादेवी, राजेश्वरी , राम बहादुर को चुनाव चिन्ह देने से मना कर दिया गया और बताया गया कि तुम्हारा पर्चा निरस्त है. यह सुनकर उम्मीदवारों के होश उड़ गए . रामा देवी ने ग्राम पंचायत सदस्य के लिए वार्ड नंबर 2 से आवेदन किया था. जबकि राजेश्वरी ने वार्ड नंबर 5 से राम बहादुर ने वार्ड नंबर 4 से पर्चा दाखिल किया था.