रायबरेली – लगातार कट रही पुरवा ब्रांच की नहर


डलमऊ रायबरेली – पूर्वा ब्रांच की नहर लगातार कटने की वजह से किसानों की फसलें जलमग्न हो रही है वहीं सिंचाई विभाग के कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं डलमऊ गंग नहर से निकलने वाली पूर्वा ब्रांच नहर पिछले 3 माह में कई बार कट चुकी है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है शुक्रवार सुबह एक बार फिर शेखन का पुरवा के पास नहर कट गई नहर कट जाने की वजह से पानी की तेज धारा खेतों की तरफ बहने लगी जिससे खेतों में लगी हुई धान की फसल डूब गई किसान रामाश्रय प्रमोद कुमार राम सजीवन छोटे लाल आदि ने बताया कि पिछले कई माह से पटरी की सही तरीके से मरम्मत ना होने की वजह से नहर बार-बार कट रही है कई बार विभाग को सूचित किया गया लेकिन नहर कटने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के द्वारा कटिंग को बांध दी जाती है लेकिन कुछ समय बाद पुणे नहर कट जाती किसान नेता मनोज यादव ने बताया कि पूर्वा ब्रांच नहर पिछले 3 माह में कई बार कर चुकी है हर बार किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है तहसील प्रशासन को कई बार इसकी सूचना भी दी गई लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं की गई ।