रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली से चंद मीटर दूरी पर सर्राफा व्यवसाई के पुत्र को शातिराने अंदाज से जंगल में किये गये हत्या के मामले का रविवार कि देर रात एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने सनसनीखेज खुलासा किया है पुलिस कि मानें तो शोभित के पिता के पास मुख्य हत्यारोपी धर्मेंद्र गहना गिरवी रखता था रुपयों का लेन-देन होता था आर्डर दिलाने के बहाने युवक को ले जाकर मौत के घाट उतारा और इधर दुकान का माल लूट ले जाने कि योजना थी मुख्य हत्यारोपी धर्मेंद्र ने दस लाख रुपयों का लालच देकर अपने साथी गुलाब को भी इस वारदात में शामिल कर लिया बताते चलें कि मदारीगंज मजरे सराएं परसू गाँव निवासी सराफा व्यवसाई शोभित कौशल की हुई मौत मामले में रविवार को जब उसका शव पोस्टमार्टम होने के बाद घर पहुंचने पर परिजनों में एक बार फिर आक्रोश फैल गया। मृतक शोभित के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने मांग किया कि पहले आरोपियों को पकड़ा जाए उन पर कार्रवाई हो उसके बाद ही दाह संस्कार किया जाएगा यही नहीं इस पूरे मामले में राजनैतिक दलों ने सरकार को घेरा। राजनीतिक पार्टियां के पीड़ित परिवार के घर पहुंचने का सिलसिला लागतार जारी रहा। दलों के नेताओं ने सरकार और कानून व्यवस्था को लेकर तीखे तंज कसे र कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह लोगों को बुलाकर ले जाते हैं और उनकी हत्या कर देते हैं। परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार न होने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा मृतक के घर पहुँचे और परिवार के लोगो द्वारा उठाई गई मांग को सुनने के बाद परिजनों को लिखित आश्वासन दिया कि आरोपियों के प्रति कोई कोताही नही की जायेगी जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे बख्शा नही जाएगा। पुलिस द्वारा कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद मृतक के परिजन शाम करीब चार बजे अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच ले जाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने का कहना था कि शोभित हत्या मामले में प्रेम प्रसंग जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। अवैध सम्बन्धों और प्रेम प्रसंग में हत्या जैसी खबरें भ्रामक हैं। अभी तक हो भी तथ्य निकलकर सामने आए हैं। उसमें अभियुक्त ग्राहक बनकर मृतक शोभित की दुकान में आए थे और उसके छल करके ले गए और पूरे गोसाई गांव के पास झाड़ियों में उसकी हत्या कर दी गई। उसके बाद अभियुक्त लॉकर की चाभी लेकर आभूषण निकालने आया था जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। मामले का सनसनीखेज खुलासा होते ही क्षेत्र के लोग अचंम्भित हो गये दबोचे गए हत्यारोपी धर्मेन्द्र व गुलाब के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर करके जेल भेज दिया गया है।
*बाइट:- एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा*