रायबरेली-पुल की छत क्षतिग्रस्त आवागमन बाधित


डलमऊ रायबरेली-करीब 1 माह पूर्व सिंचाई विभाग के पुल की छत क्षतिग्रस्त होने से 2 गांव के लिए जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते स्कूली बच्चों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डलमऊ तहसील क्षेत्र के हिगामऊ घुरवारा मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग के पुल की छत क्षतिग्रस्त होने से 2 ग्राम सभाओं के लिए जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया, सिंचाई विभाग का पुल की छत 1 माह पूर्व कैसे गिरी यह बात तो स्थानीय लोग भी बताने में असमर्थ रहे लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि ओवरलोड वाहन जाने की वजह से पुल की छत क्षतिग्रस्त हो गई है, रविवार को एक युवक बाइक लेकर पुल के नीचे गिर गया था गलीमत रही कि उसे कहीं चोट नहीं आई लेकिन मुख्य मार्ग पर बने पुल की छत टूटने से इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही हैं, खरगपुर निवासी प्रमोद पटेल ने बताया कि पुल की छत टूटने से खरगपुर कुर्मीयाना, घुरवारा, हीगांमऊ,भीरा,ऐहार जाने के लिए लोगों को अब कोसों दूर चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।