डलमऊ/रायबरेली: विकासखंड दीन शाह गौरा में ब्लाक प्रमुख पद की दावेदार सविता मौर्या के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद से नामांकन करने के बाद विकासखंड में चुनावी गणित गरमा गई थी सविता मौर्या ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए अलावलपुर द्वतीय से नामांकन किया था। आज बुधवार को नाम वापसी का दिन था । सुबह से ही ब्लॉक परिसर में गहमागहमी का माहौल देखा गया अलावलपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन करने वाले हरकिशन एवं रमेश ने अपना नामांकन वापस कर लिया। जिसके बाद अब क्षेत्र पंचायत अलावलपुर द्वतीय से केवल सविता मौर्या का ही नामांकन है। जिससे अब उनका निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना जा रहा है निर्विरोध होने के बाद अब दीन शाह गौरा में राजनीति गरमा गई है। ब्लाक प्रमुख के अन्य दावेदारों में खलबली मची हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री की बहू होने के नाते राजनीतिक विशेषज्ञ अब सविता मौर्या को ब्लॉक प्रमुख की प्रमुख दावेदार मान रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं और कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं।