रायबरेली: ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार ने सत्ता पक्ष कार्यकर्ताओं पर अगवा करने का लगाया आरोप



डलमऊ रायबरेली
ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर चारो ओर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता भी पार्टी के कार्यकर्ता को ब्लाक प्रमुख के पद पर बैठाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को विकासखंड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख के नामांकन पत्रों की खरीदारी करने के लिए भीड़ लगी रही सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं के साथ साथ अन्य कई पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इसी दौरान डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे वल्ली मजरे डलमऊ ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवार इंद्रपाल गौतम पुत्र शीतला दीन भी नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि कार्यालय में पहले से मौजूद लगभग 3 दर्जन से अधिक लोगों ने मुझे नामांकन पत्र खरीदने से रोकना चाहा लेकिन जब उम्मीदवार ने इसका विरोध किया तो अज्ञात लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर अपहरण करने का प्रयास करने लगे। इसी बीच प्रमुख पद के उम्मीदवार ने शोर-शराबा कर भीड़ एकत्रित कर ली जिससे अज्ञात लोग मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने चार पाँच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर डलमऊ कोतवाली में दी है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में डलमऊ कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है।मामले जांचकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।