रायबरेली :स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया गया



स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस एवं समाचार पत्र की स्थापना दिवस के अवसर पर विवेकानंद चैरिटेबल सोसायटी द्वारा युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान एक समाचार पत्र का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आए नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस दिवस का उद्देश्य विवेकानंद की शिक्षा एवं आदर्शों को युवा अपने जीवन में ग्रहण करें ताकि देश के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन, कार्य शैली, चेतना और आदर्श से प्रेरणा ले सकें नगर पंचायत डलमऊ की अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विवेकानंद जी ने कहा था कि जो व्यक्ति सफलता की ओर आगे बढ़ता है और जिसे सफलता मिल जाती है वह राजा हो जाता है और जिसे असफलता मिलती है वह मार्गदर्शक बन जाता है कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव अखबार के संस्थापक मदन लाल गुप्ता संपादक आशीष गुप्ता पप्पू सोनी ओम नारायण गुप्ता महेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।