महराजगंज/रायबरेली: यूको बैंक की की महराजगंज शाखा में पैसा जमा करने आ रहे पेट्रोल पंप मैनेजर से सोमवार की दोपहर बाइक सवार लुटेरों ने असलहे के बल पर आठ लाख लूट लिए।हालांकि कुछ दूर जाने पर लुटेरों की बाइक ख़राब होने पर उन्हें पैदल भागना पड़ा। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस की कई टीमें पहुंची और दोनों लुटेरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि, रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र के कुसढ़ीसागरपुर गांव स्तिथ मां वैष्णव पेट्रोल पंप का मैनेजर दिनेश कुमार अपने एक साथी के साथ सोमवार की दोपहर पंप का 8 लाख 20 हज़ार रुपया यूको बैंक की शाखा महराजगंज में जमा करने जा रहा था। वह कुछ ही दूर पहुंचा था कि, कुबना नैय्या नाले के पास जंगल के समीप एक बाइक सवार दो लुटेरों ने उसे तमंचा दिखाकर रोक लिया, और रुपये से भरा बैग लूटकर आराम से फरार हो गए। हालांकि लुटेरे कुछ ही दूर पहुंचे थे कि, उनकी बाइक खराब हो गई, और वह उसे वहीं छोड़कर अलग अलग दिशा में पैदल ही भागने लगे। इस बीच घटना की जानकारी आसपास के लोगो को भी हो चुकी थी। जिसका फायदा यह हुआ कि, ग्रामीणों की सक्रियता से दोनो बदमाशों को नारायणपुर और मोन गांव के पास धर दबोचा।
ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया है, पुलिस हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है। पकड़े गए बदमाशों में एक अखिलेश और दूसरा शकील है, जो रायबरेली और ऊँचाहार थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि, पेट्रोल पंप कर्मी से लूट को एक घंटे में खुलासा कर लिया गया है, और दो बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। अन्य जांच की जा रही है। उन्होंने पुलिस टीम की इस सफलता पर आईजी और अपनी तरफ सम्मानित करने की भी घोषणा की है।