रायबरेली : भिड़ंत में बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल

ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के मलकाना गांव के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बुधवार की दोपहर क्षेत्र के ख़ालिकपुर खुर्द मजरे सरायं परसू गांव निवासी नंदलाल का पुत्र अनुराग 13 वर्ष अपने बुआ के लड़के विकी कुमार 19 वर्ष के साथ कहीं गया था और बाइक से अपने घर जा रहा था तभी मलकाना गांव के निकट सामने से आ रहे बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर पीछे बैठा अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ एम के शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल किशोर आया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य