ऊंचाहार – पुलिस को एक बड़े अंतर्जनपदीय गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है । इस गिरोह ने ऊंचाहार में लूट की तीन घटनाओं का खुलासा किया है । गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए है जबकि एक फरार हो गया है ।
कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई लूट की तीन घंटनाओ को लेकर पुलिस टीम सक्रिय थी । क्षेत्र के रामसांडा गांव निवासी दवा व्यवसाई से लूट , व पुरनशाहपुर गांव निवासी युवक से मोबाइल व रुपए की लूट के मामले में पुलिस सुराग लगा रही थी । इस बीच शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान जमुनापुर छोप नाला के पास से तीन लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब किसी घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के लोग जा रहे थे । जब संदिग्ध लोगो की पकड़कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने ऊंचाहार में लूट की तीन घटनाओं का खुलासा किया । पकड़े गए लोगों में अंकित निषाद निवासी निहाली का पुरवा थाना ऊंचाहार , अंकुल कुमार निवासी निहाली का पुरवा और रंजीत कुमार निवासी निहाली का पुरवा शामिल है । जबकि गिरोह का तीसरा सदस्य रोहित निवासी गोतनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ मौके से फरार हो गया है । इन लोगो के कब्जे से दस मोबाइल फोन , दस हजार दो सौ रुपए नगद व अंकित के कब्जे से एक देशी तमंचा बरामद हुआ है ।
इस गैंग के ऊपर रायबरेली और प्रयागराज जनपद में लूट और शस्त्र अधिनियम के कुल सात मुकदमा दर्ज है ।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य