रायबरेली: बहुजन समाजबादी पार्टी की भावी विधायक प्रत्याशी अजंलि मौर्य ने सुनी लोगो की समस्या

बहुजन समाजवादी पार्टी ऊंचाहार की भावी विधायक प्रत्याशी अंजलि मौर्य के द्वारा लोगों की सुनी गई समस्या जिसमें पिछले 6 महीनों से बरारा क्रॉसिंग के पास बना अंडरग्राउंड क्रॉसिंग में पानी भरा हुआ था जिससे जान को जोखिम में डालकर कई गांव के लोग को रेलवे क्रासिंग को क्रॉस कर के आना जाना पड़ रहा था लेकिन लोगो की समस्या को किसी ने नही सुना मामला लोगों के द्वारा अंजलि मौर्य तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए वहां पर पंपिंग सेट के द्वारा पानी निकालने का कार्य किया गया जिसके द्वारा लोगो में खुशी देखने को मिली और ऊंचाहार विधानसभा से ऐसे ही विधायक चुने जाने की मांग की जो समस्या का तुरंत निदान करें

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य