रायबरेली : विधायक रामनरेश रावत के नेतृत्व में बछरावां का उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मिलकर उप मुख्यमंत्री को दिया मांग पत्र

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भाजपा के स्थानीय विधायक रामनरेश रावत के नेतृत्व में बछरावां का उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मिलकर क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर मांग पत्र देते हुए श्री मौर्य को बताया की बांदा बहराइच मार्ग पर बने ऊपरगामी सेतु के नीचे शिवगढ़ की तरफ बछरावां में मार्ग बहुत ही क्षतिग्रस्त है और बरसात होने के कारण यहां पर व्यापार कर रहे व्यापारियों और नगर वासियों को बहुत ही समस्याओं से सामना करना पड़ता है और इस क्षेत्र का व्यापार भी प्रभावित है l जिसको लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से शिकायत की गई इसके बावजूद इस समस्या का निदान नहीं हुआ l

इसी के साथ साथ स्थानीय विधायक ने उप मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया की ओवर ब्रिज के ऊपर भी रोड बहुत ही जर्जर स्थिति में है इसे भी ठीक कराया जाए और शिवगढ़ रोड को लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर जोड़ने वाले पानी टंकी बाईपास पर धीमी गति से हो रहा निर्माण कार्य जो तेजी से कराकर जल्द सड़क बनवाई जाए जिससे आम जनमानस को हो रही दिक्कतों से निजात मिल
सके l इसके अतिरिक्त व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने डिप्टी सीएम को बछरावांँ आने का न्योता भी दिया जिसको डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वीकार करते हुए मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि बछरावां की जन समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराया जाए l

इस मौके पर व्यापार मंडल के संरक्षक सौरमंडल शुक्ला व अध्यक्ष सुनील सागर तथा विधिक सलाहकार अतुल शुक्ला के अतिरिक्त व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सोनी व सौरभ मिश्रा महामंत्री श्याम सिंह पटेल युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजीब अहमद राजकुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे l

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य