रायबरेली: सांसद प्रतिनिधि व समन्वयको को हटाने के लिये आजाद कांग्रेस ने कसी कमर
लालगंज /रायबरेली: आजाद कांग्रेस की ब्लाक स्तरीय सभा का आयोजन बैसवारा गेस्ट हाउस में किया गया जिसमें ब्लाक, नगर और न्याय पंचायत स्तरीय समितियों के गठन पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने कहा कि जिले की सासंद प्रतिनिधि के0एल0 शर्मा व समन्वयको द्वारा काग्रेस कमेटी में किये जा रहे भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैये के चलते हासिये पर रखे गये कर्मठ कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिये इस आजाद कागं्रेस पार्टी का गठन किया गया है। जिसमें सभी सम्मानित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की निष्ठा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। राजकुमार द्विवेदी ने कहा कि उनकी नेता सोनियां गांधी ही रहेगी लेकिन जिले स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार व तानाशाही को अब बर्दाश्त नही किया जायेगा। राधेश्याम सिंह ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिये आजाद कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर पार्टी को मजबूत करेगें। इस मौके पर आजाद कांग्रेस समिति में एक प्रस्ताव भी पास किया गया जिसमें सांसद प्रतिनिधि व समन्वयक को जिले स्तर के की कार्यकर्ता को बनाये जाने की बात कही गई। इस मौके पर महेश सिसौदिया, हरीशंकर मिश्रा, दिनेश दीक्षित, शत्रोहन कुशवाहा, हनुमान ंिसह, रामबक्स सिंह, कमल सिंह, पंकज, राजकिशोर बाजपेई, गंगा प्रसाद , रामविलास, शिवप्रसाद कुरील, अशोक चैधरी, विवेक, रामआसरे, रामनारायण सिंह, प्रदीप तिवारी, जगन्नाथ सोनी, कमलेश सोनी, अवधराज सिंह, दयाराम पाल समेंत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में कोविड-19 से दिवंगत लोगो को श्रद्वाजलि अर्पित की गई।