एन्टी रोमियो टीम उपनिरीक्षक अर्चना यादव के द्वारा जागरूकता अभियान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को एंटी रोमियो टीम डलमऊ थाना के अंतर्गत पखरौली गांव में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को वूमेन पावर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 ,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 ,स्वास्थ्य सेवा 112, एंबुलेंस सेवा 108, एवं अपने-अपने थाना के सूची नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया एंटी रोमियो टीम के सदस्यों द्वारा छात्राओं बालिकाओं से उसके साथ घटित किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में पूछा गया उन्होंने बताया कि अगर आपको किसी प्रकार की कोई तकलीफ होती है तो आप संबंधित सीयूजी नंबर पर डायल करे जिससे 10 मिनट के अंदर में एंटी रोमियो टीम आपके पास पहुँच जाएगी आपको किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है महिला शक्ति मिशन के तहत आप लोग एकदम सुरक्षित हैं लोगों ने अर्चना यादव की बड़ाई की और बड़ा आभार व्यक्त किया ग्रामीणों ने बताया की उप निरीक्षक अर्चना यादव की मेहनत की वजह से आज हमारी बच्चियां बिना किसी डर के आ जा सकती हैं जिसके लिए ग्रामीणों ने उपनिरीक्षक अर्चना यादव को बधाई और धन्यवाद दिया।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य