रायबरेली: आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने राजनीतिक दलों के बोर्ड बैनर उतरवाए

रायबरेली: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन ने राजनीतिक दलों की होल्डिंग बैनर पोस्टर आदि उतरवा दिए चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करते ही तहसील प्रशासन ने आचार संहिता का पालन कराने के लिए नगर क्षेत्र मैं लगी हार्डिंग को उतरवा दिया गया। चुनाव आयोग की प्रदेश में चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई जिसका पालन कराने के लिए तहसील प्रशासन में नगर क्षेत्र में राजनैतिक दलों की लगी होल्डिंग बैनर पोस्टर आदि उतरवा दिए देश में एक साथ पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी 5 राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करते हुए डलमऊ तहसील प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राजनैतिक पार्टियों द्वारा लगाए गए बैनर होर्डिंग पोस्टर आदि को उतरवा दिए गए आचार संहिता का पालन कराने के लिए तहसीलदार अभिनव पाठक थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी चौकी प्रभारी रामेंद्र सिंह एवं नगर पंचायत प्रशासन के कर्मचारियों ने क्षेत्र में लगी सभी वर्गों की होर्डिग उतरवा दिया और चुनाव आयोग के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए।