रायबरेली :नई लाइन को उर्जिकृत चार्ज के लिए नगर के लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई



सलोन।मंगलवार सुबह लगभग 6 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।इस दौरान स्थानीय नागरिक अपना जरूरी कार्य सुबह 6 बजे से पहले समाप्त कर ले।विदित हो कि रविवार की रात्रि ओवर लोड होने के चलते सलोन नगर की आपूर्ति बार बार ट्रिप कर रही थी।जिससे भीषण गर्मी से लोग हलाकान हो उठे थे।जेई रंजन कुमार ने बताया कि सलोन टाउन फीडर ओवरलोड होने के कारण फीडर विभक्तिकरण हेतु सलोन पॉवर हाउस से नए थाना परिसर तक प्रतापगढ़ रोड के किनारे–किनारे प्रस्तावित नवीन ग्यारह केवी लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।मंगलवार 18/06/2024 को समय:–06:00 से सुबह 11 बजे तक उक्त नवनिर्मित 11 केवी लाइन को उर्जीकृत/चार्ज करने हेतु केवल सलोन नगर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।जेई ने बताया कि इस भीषण गर्मी में सभी का सहयोग जरूरी है।उन्होंने कहा कि सभी सलोन नगरवासियों से अनुरोध है कि उक्त नवनिर्मित 11 केवी लाइन से दूरी बनाकर रखें जिससे कि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकें।


मुनेशर यादव

Leave a Comment