रायबरेली : गदागंज भुरकुशापुर गंगा तट पर विशाल शिव यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न

रायबरेली जनपद के गंगा मैयाके तट के किनारे पर राम नाम परिवार के द्वारा एक हफ्ते से जन कल्याण हेतु विशाल शिव महायज्ञ एवं शिव महापुराण की कथा चल रही थी कथा के समापन पर टीकमगढ़ से आए लोगों ने भजन संध्या का एक अद्भुतकार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री भारत माता के लाल जनसेवक एवं जयप्रकाश श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष निष्पक्ष मीडिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया जन सेवक जी के द्वारा 1000 वर्ष के लिए अखंड ज्योति जलाई गई एवं गंगा के किनारे मंदिर स्थापना के लिए भी संकल्प लिया जन कल्याण के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास आज के समय में वातावरण इतना प्रदूषित हो चुका है आम जनमानस को शुद्ध वायु ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है इतनी बड़ी भयंकर त्रासदी करोना के रूप में अभी आप लोगों ने देखा जल की स्थिति भी भयंकर होती जा रही है जन सेवक जी एवं पूजनीया देवी शक्ति मां नंदनी गौ सेवा समिति चंदला पहाड़ चंदेरा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश बच्चा भैया हरकेश सिंह प्रधान करण सिंह अभिनव विकास भान प्रताप देवनारायण सिंह इंतजार सिंहद्वारा जन कल्याण मैं 6 जून से अनवरत रूप से कथा कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था यज्ञ आचार्य श्री धर्मजीत शास्त्री के कुशल निर्देशन में कथा वाचक श्रीधर्माचार्य श्री राघवेंद्र जी महाराज जी के द्वारा गदागंज के भुरकुशापुर क्षेत्र की जनता को आज के इस घनघोर कलयुग में अमृतमई कथा का रसपान कराया क्षेत्र की जनता ने भी भरपूर सहयोग किया किया लोगों ने निहिसार्थ भाव से जनसेवक जी के आवाहन पर श्री राम बरन सिंह लंबरदार गदागंज दुर्गा भैया शिवेंद्र भैया विक्रांत भैया आदित्य प्रताप सिंह कन्हैया जी सेवाराम साहू जी मामा जी झांसी सहित तमाम जनता ने तन मन धन से सहयोग किया लगभग 10 बीघा में बना पंडाल और लाखों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण और भंडारे का प्रसाद लिया

Leave a Comment