रायबरेली : अमर शहीद बीर वीरा पासी मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सरेनी ब्लाक के ग्राम सभा गोविंद पुर पूरे मदारी में अमर शहीद बीर वीरापासी मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दूर दराज से आए 12 टीम के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम टीम के खिलाड़ियों में गोविंद पुर व दुधवन के खिलाड़ियों को ओमप्रकाश पासी वालीबाल संयोजक के द्वारा सर्विस देकर वालीबाल मैच प्रारम्भ किया गया। जिसमें लीग वालीबाल मैच में, 1-गोविंद पुर एवं दुधवन,2-डोकराई व रावत पुर कला,3- बंसी मेमोरियल मानपुर एवं रौतापुर 4-मानपुर एवं घुवारा 5 गोविंद पुर एवं देवगांव 6- सिहंक्लब रावत पुर एवं देवगांव आदि टीमों के द्वारा खेला गया।

जिसमें सेमीफाइनल में गोविंद पुर के प्रतिभागियों 21 पोईन्ट तथा देवगांव के खिलाड़ियों ने मात्र 18 ही पोईन्ट बना पाई , दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया, दोनों टीम दर्शकों का आकर्षण बनी रही । जिसमें गोविंद पुर के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए, वालीबाल प्रतियोगिता का केसरी खिताब जीत लिया। जिसके निर्णायक के रूप में बबलू मान पुर तथा दूसरे रेफरी के रूप में सुरेन्द्र बहादुर के द्वारा। विजेता घोषित किया गया। जिसका संचालन कार्य रामकिशोर पासी मदारी पुर ने किया। जिस मौके पर सरेनी विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह कंहिजर तथा ग्राम प्रधान गंगा सागर पाल , रामकुमार, उमाशंकर, विनोद कुमार मास्टर , कुलदीप, जयशंकर, संदीप, रामखेलावन,अनुज सिंह,प्रयाग सिंह, रामकुमार पाल , राजेश कुमार, श्री केशन,दीपू कुमार, अनिल कुमार, गंगा प्रसाद, रामभरोसे, शीतल, संजय कुमार पूर्व प्रधान, रामदयाल, समेत तमाम हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही।

Leave a Comment