रायबरेली : दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार

ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के पूरे घासीराम मजरे उसरैना निवासी विवाहिता ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल उन्नाव जनपद के अभई सागर मोहल्ला मजरे हिलौली निवासी स्वाती की शादी दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के पूरे घासीराम मजरे उसरैना निवासी राजेंद्र कुमार से हुई थी।
विवाहिता का आरोप है कि शादी के छः महीने बाद उसके पिता सुरेश कुमार की मृत्यु हो गई जबकि शादी के समय तय हुआ सारा दहेज का सामान शादी में दिया गया था ,लेकिन उसके पति राजेंद्र द्वारा उसकी माँ से दहेज की मांग की जाने लगी जब मेरी माँ ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो मेरे पति द्वारा क्रूरता पूर्वक मेरे साथ मारपीट की जाती रही।कुछ दिन बाद ये पता चला कि मेरे पति का किसी अन्य महिला से सम्बन्ध है।और उसने मुझे दूसरी शादी करने की धमकी भी दी,बीती 29 जून को ससुरालीजनों ने मुझे मारपीट कर मरणासन्न कर दिया जानकारी मिलने पर मेरी माँ मुझे लेने आयी तो ससुरालीजनों ने उनके साथ भी मारपीट की है।
और ससुरालीजनों ने मेरे सारे जेवर भी छीन कर रख लिये।
पीड़िता ने सोमवार को कोतवाली में पति समेत ससुरालीजनों के विरुद्ध तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है जांच करायी जा रही है।