रायबरेली :दबंगों द्वारा पीड़ित पक्ष को धमकाने का लगा आरोप

ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के जरीफाबाद में बीते दिनों दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दबंगों द्वारा पीड़ित पक्ष को धमकाया जा रहा है, जिसको लेकर पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर गुहार लगाई है लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें कोतवाली से भगा दिया है।
दरअसल मामला पांच दिन पूर्व का है जब गांव निवासी विकास चन्द्र का गांव के ही एक दबंग शख्स के साथ विवाद हो गया था मामले में दबंगों ने विकास चन्द्र व उनके परिवार के साथ मारपीट की थी जिसमें बीचबचाव करने आये गांव के ही मनीष कुमार को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए उसकी बाइक को भी जला दिया था।वहीं मामले में पुलिस ने मनीष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पांच लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही भी की थी लेकिन अब उन्ही दबंगों द्वारा विकासचन्द्र व मनीष कुमार लगातार धमकी दी जा रही है।
वहीं पीड़ितों का आरोप है कि वो इसी बात की शिकायत करने कोतवाली गये थे जिस पर उन्हें पुलिस ने भगा दिया है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में हुए विवाद में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की गई थी बाकी घटना की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।