रायबरेली: दुकान आवंटन में लगाया मनमानी का आरोप

डलमऊ /रायबरेली:नगर पंचायत डलमऊ के विकास और नगर वासियों को रोजगार के लिए नगर पंचायत द्वारा मुराई बाग मुख्य चौराहे पर सुलभ शौचालय परिसर के साथ डलमऊ रोड पड़वा नाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के पास बनवाई गई लगभग दो दर्जन दुकानों के आवंटन से लेकर उनके रखरखाव और आवंटन के नियमों की धज्जियां उड़ने की अनदेखी करने वाले अधिशासी अधिकारी तथा नगर पंचायत के अन्य मातहाथों के रहमों करम पर जहां एक और एक ही परिवार के कई लोगों के नाम दुकान का आवंटन किया गया तो वहीं दूसरी ओर आवंटन नियमावली अनुबंध के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आवंटन हरि दूसरों के नाम स्वयं मालिक बनकर अनुबंध पत्र के साथ दुकानों पर स्वामी दे दिया गया और वही अधिकाधिक आवंटन धारियों द्वारा स्वयं के उपयोग में ना लाकर किराए के रूप में दुकानों को उठाया गया है
कस्बे के रहने वाले शिवम तिवारी मैं उपजिलाधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगर पंचायत डलमऊ द्वारा मुराई बाग मुख्य चौराहे पर बने सुलभ शौचालय में बनवाई गई दुकानों के साथ डलमऊ रोड पड़वा नाला के पास और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में के नजदीक बनी लगभग 2 दर्जन से अधिक दुकानों के आवंटन में नगर पंचायत के मातहतों द्वारा जमकर अनदेखी की गई जिसके चलते अपने चहेतों के नाम दुकानों का आवंटन कर दिया गया यही नहीं आवंटन धारियों द्वारा अनुबंध पत्र के माध्यम से आवंटित दुकानों का स्वामित्व और किराएदार के रूप में दूसरों को दुकानों का स्वामित्व और कब्जा आवंटन नियमावली की धज्जियां उड़ाते हुए दे दिया गया इसके बावजूद नगर पंचायत के मातहतों की अनदेखी और उदासीनता तथा मिलीभगत के चलते कस्बा वासियों द्वारा कई बार की गई मौके शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है और नगर पंचायत में बेरोजगार परिवार दुकानों के आवंटन के लिए नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाते हैं शिकायत करते हुए बताया कि मुराई बाग कस्बे के सुलभ शौचालय में नगर पंचायत द्वारा बनाई गई दुकानों में एक आवंटन भारी कीमत व पिछले कई वर्ष पूर्व हो चुकी है और मृतक के नाम नगर पंचायत के साथ विकासखंड डलमऊ द्वारा बनवाई गई दुकानों में भी आवंटन किया गया था शिवम तिवारी ने बताया कि शिकायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा अब तक इस प्रकार नगर पंचायत की दुकानों पर किए गए अवैध कब्जे को नहीं हटवाया गया और ना ही आवंटन निरस्त किया गया यही नहीं नगर पंचायत द्वारा बनवाई गई दुकानों में आवंटन के नियमों को ताक पर रखते हुए मौजूद कब्जे दार दुकान सीमा क्षेत्र से बाहर सड़क के किनारे तक अतिक्रमण किया गया और दुकानों में तोड़फोड़ कर लो निर्माण भी कराया गया है वही अधिशासी अधिकारी द्वारा जानकारी देने के नाम पर फोन तक नहीं उठाया जाता और नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि जांच करवाई जाएगी और यदि गलत तरीके से दुकानों पर कब्जा पाया जाएगा तो आवंटन निरस्त कर कार्यवाही की जाएगी l