रायबरेली: आलमपुर कोट लाल राजेन्द्र बहादुर सिंह की मनायी गयी पुण्य तिथि

लालगंज रायबरेली।बैसवारा डिग्री कालेज के प्राचार्य डा0 निरंजन राय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त नान टीचिंग कर्मचारी परिसद यूपी के कार्यकारी प्रदेस अध्यक्ष सुरेस गुप्ता की अगुवाई मे बैसवारा एजूकेसन ट्रस्ट के संस्थापक लाल राजेन्द्र बहादुर सिंह कोट आलमपुर की पुण्य तिथि उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायी गयी।इस मौके पर बोलते हुये प्राचार्य डा0 निरंजन राय ने कहा कि लाल राजेन्द्र बहादुर सिंह की बदौलत ही बैसवारा क्षेत्र मे षिक्षा की अलख जगी थी।उन्होने बैसवारा डिग्री कालेज,इंटर कालेज आदि संस्थानों की स्थापना कर क्षेत्र के बच्चों को षिक्षित होने का अवसर उपलब्ध कराया था।उनकी पुण्य तिथि पर उन्हे श्रद्धाजंलि देकर हम सब उन्हे कृतज्ञता व्यक्त करते है।कर्मचारी नेता सुरेस गुप्ता ने भी लाल साहब को श्रद्धांजलि देते हुये उन्हे बैसवारा क्षेत्र का गौरव बताया।इस मौके पर डा0 सुरेन्द्र पाल सिंह,षैलेन्द्र कुमार,कुन्दन कुमार,डा0 पुष्पा बरनवाल आदि षिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्या