रायबरेली-इंतजार के बाद बिना परीक्षा फल के वापस लौटे बच्चे



डलमऊ /रायबरेली- गुरुवार को सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्रों का वार्षिक परीक्षा फल का वितरण होना पूर्व सूचना के अनुसार सभी बच्चे विद्यालय पहुंचे इस उम्मीद के साथ कि आज उनको रिजल्ट मिलेगा और वह पास होकर घर वापस लौटेंगे लेकिन स्कूल पहुंचने पर पता चला कि अभी रिपोर्ट कार्ड ही नहीं बने उसका कारण है कि विभागीय उदासीनता के चलते विद्यालयों में समय से रिजल्ट कार्ड नहीं पहुंच पाएगा विकासखंड डलमऊ के प्राथमिक विद्यालय आंबा, बलभद्रपुर जोहवा नटकी, मखदुमपुर, पाखरा मऊ, चंद्रपुर में 1:00 बजे तक बच्चे परीक्षा फल का इंतजार करते रहे वहीं पर अध्यापकों की माने तो परीक्षाफल बनाने के लिए अभी रिपोर्ट कार्ड प्राप्त नहीं हुए थे अध्यापकों ने बताया कि कई दिनों से वह कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। ना मिलने की वजह से परीक्षा फल बनने में विलंब हुआ है 22 मार्च से परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था और 31 मार्च को वार्षिक परीक्षा फल का वितरण होना था लेकिन परीक्षा फल नहीं बांटा जा सका वही विकासखंड गौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह से आए बच्चे परीक्षा फल का इंतजार करते रहे सुबह 8:00 बजे विद्यालय रिपोर्ट कार्ड मिलने पर अध्यापकों ने बनाकर बच्चों को वितरित किए खंड शिक्षा अधिकारी गौरा राकेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट कार्ड विद्यालय पहुंचाने में विलंब हुआ है परीक्षा फल तैयार किया जा रहा है जल्द ही बच्चों को वितरित कर दिया जाएगा