ऊँचाहार-कोतवाली क्षेत्र के रामसांडा गांव में प्रधान पद के विजयी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा दरवाजे पर डीजे बजाने का विरोध करने पर कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई घटना में आठ लोग घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों का मेडिकल व इलाज कराया गया है।
वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया है।
सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जगन्नाथ मौर्या के समर्थकों द्वारा गांव में विजय जुलूस निकालकर डीजे बजाया जा रहा था जिसमें डीजे जब गांव के शिवकुमार के दरवाजे पहुंचा तो इन्होंने डीजे बजाने का विरोध किया इसी बात पर प्रधान समर्थकों व शिवकुमार के बीच कहासुनी होने लगी तो थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे।घटना में एक पक्ष से पूजा देवी 17 वर्ष,रूचि 18 वर्ष, शिवकुमार 35 वर्ष, सुमन 35 वर्ष, शिवराज 48 वर्ष, उत्तम कुमार 18 वर्ष घायल हो गये तो वहीं दूसरे पक्ष से आजाद सिंह 21 वर्ष व राजबहादुर सिंह 45 वर्ष घायल हुए हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी का घायलों का इलाज व चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।