रायबरेली: बेटी की चौथी लेने जाते समय बोलेरो पलटने से 3 की दर्दनाक मौत

नसीराबाद, रायबरेली। नसीराबाद क्षेत्र के एक गांव से चौथी लेने गई बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं मार्ग दुर्घटना सात लोग घायल हैं। जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार की दोपहर बाद नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव परैया नमकसार से मो. वसीम की बेटी की चौथी लेने सुल्तानपुर के गांव हाजी पट्टी जा रहे थे। दोपहर करीब एक दो बजे गौरीगंज थाना के गांव धनी जलालपुर के पास पहुंचते ही आंवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बोलेरो पर 8 वर्षीय बालक और ड्राइवर के साथ 10 लोग सवार थे। परैया निवासी वसीम ने बताया कि मेरी बेटी का निकाह बीते 8 जून को हुआ था। जिसकी चौथी लेने गुरुवार को लड़की के ससुराल बोलेरो से संड़हा निवासी 48 वर्षीय सिद्दीकी पुत्र इस्माइल, गौरीगंज थाना निवासी पैंगा 22 वर्षीय अनवर पुत्र ईशा, थाना मोहनगंज निवासी मिर्जागढ़ निवासी 36 वर्षीय आशिया अपने बेटे 8 वर्षीय अरशद, 39 वर्षीय नूर जहां, 35 वर्षीय नजमा, 45 वर्षीय असगरी 28 वर्षीय सोनू, 32 वर्षीय सबीना व संड़हा निवासी ड्राइवर शौरभ पांडे पुत्र तुलसीराम जा रहे थे। रिमझिम बारिश के दौरान सड़क पर घूम रहे आंवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में सिद्दीक व जमील तथा अनवर मौत हो गई। बांकी अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया। मृतक सिद्दीक सफाई कर्मी था जिसकी तैनाती संडहा में थी। इस दर्दनाक घटना से परैया नमकसार गांव में कोहराम मचा है।