रायबरेली: टीका लगवाने के बाद पुष्पावती ने लोगों से की अपील, बेझिझक होकर लगवाएं टीका, कोई साइड इफेक्ट नहीं

महराजगंज/रायबरेली: एक ओर जहां कोरोना टीका करण के नाम पर समाज के एक से एक जाने-माने लोग टीकाकरण के बारे में फैली अफवाहों का शिकार होकर टीका लगवाने से भागते हैं, तो वहीं बछरावां विकासखंड की शिक्षिका पुष्पावती ने बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में टीकाकरण के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए ना स्वयं वैक्सीन लगवाई, बल्कि अन्य कई लोगों को प्रेरित करके टीकाकरण कराने का उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि, कोरोना को हराने का माध्यम एकमात्र टीकाकरण ही है। लोग बेझिझक आकर टीका लगवाए, स्वयं कोरोना से बचें, औरों को भी बचाएं।
आपको बता दें कि, महराजगंज तहसील क्षेत्र के बछरावां ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात हिंदी एआरपी पुष्पावती ने आज बीएसए ऑफिस में हुए कोरोना टीकाकरण कैंप में प्रथम पंक्ति में जाकर टीका लगवाया, और लोगों से भी अपील की। कार्यक्रम में बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा के अलावा एआरपी विनीत कुमार एआरपी विनोद कुमार, एआरपी पूर्णेन्द्र आदि ने भी टीका लगवाया, तथा अन्य लोगों से भी शीघ्रातिशीघ्र टीका लगवाने की अपील की है।