रायबरेली: पत्रावलियों के निस्तारण न होने से अधिवक्ताओं ने किया नारेबाजी



महाराजगंज /रायबरेली: तहसील मुख्यालय में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के तानाशाह पूर्ण रवैए से अजीज होकर अधिवक्तओं ने किया जमकर नारेबाजी। विगत कई माह से तहसील में निर्विवाद पत्रावलियों में नामांतरण आदेश न होने से तहसील प्रशासन के खिलाफ सयुक्त रूप से परिसर में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी किया। और तहसीलदार चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए।
बताते चलें कि तहसील परिसर में स्थित उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, व नायब तहसीलदार न्यायालय में विगत कई माह से लंबित पड़ी निर्विवाद पत्रवलियों में आदेश ना होने व वादकारियों को तहसील में आकर बैरंग वापस जाने से अजीज अधिवक्ताओं ने आखिरकार तहसील प्रशासन के प्रति तहसील परिसर में घूम घूम कर जमकर नारेबाजी किया। तथा तहसील प्रशासन को एलानिया चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर निर्विवाद पत्रावलियों का निस्तारण नहीं किया गया, तो हम सभी अधिवक्ता साथी जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे। वही तहसील परिसर में स्थित न्यायालयों में शासन के निर्देश के अनुसार कर्मचारियों की कमी के चलते ऐसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जबकि तीन नायब तहसीलदार में मात्र एक की तैनाती है, तो वही तीन रजिस्टार कानूनगो की जगह मात्र एक रजिस्ट्रार कानूनगो की तैनाती तथा यह कहे कि संपूर्ण तहसील परिसर में उपस्थित कार्यालय प्राइवेट कर्मचारियों के सहारे ही चल रहे हैं। क्या यहां उप जिलाधिकारी सविता यादव की नजर नहीं जा रही है या फिर जानबूझकर अनजान बनी हुई।
इस मौके पर अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश अवस्थी, भूपेश मिश्रा,प्रदीप श्रीवास्तव, सर्वेश अवस्थी, दुर्गेश शुक्ला, सत्यप्रकाश मिश्र,राधेश्याम सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।