रायबरेली:कोयला भट्टी पर चला प्रशासन का बुलडोजर



डलमऊ/ रायबरेली: डलमऊ क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला भट्ठी पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया उपजिलाधिकारी डलमऊ की सख्त कार्रवाई के चलते संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है पिछले काफी दिनों से डलमऊ क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक अवैध कोयला की भट्टी संचालित हो रही थी जिनका विभाग से कोई परमिशन नहीं था कई बार भट्ठी को बंद करने की नोटिस भी दी गई गुरुवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ आशीष मिश्रा ने चल रही कोयला भट्ठियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें जेसीबी से जमींदोज करा दिया डलमऊ क्षेत्र के पखरौली कल्याणपुर बेती सहित कई जगह पर एक दर्जन अवैध कोयला भट्ठी संचालित हो रही थी जिससे लगातार वातावरण भी प्रदूषित हो रहा था मानकों को ताक पर रखकर संचालकों द्वारा लगातार भट्टी संचालित की जा रही थी जिनको मौके पर पहुंचकर गिरा दिया गया तहसील प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से भट्ठी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि बिना परमिशन के चल रही एक दर्जन भर्तियों को मौके पर जाकर गिराया गया है।