महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर आवाडीह में चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी प्रथम पक्ष के विरुद्ध मारपीट दंगा फसाद और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों मामलों को लेकर छानबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि, बीती रात एक पक्ष के सहज राम ने दूसरे पक्ष के 6 लोगों के विरुद्ध घेर कर मारपीट करने और कुल्हाड़ियों से 3 लोगों को घायल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं देर रात दूसरे पक्ष की ओर से राम अवतार पुत्र राम दुलारे ने अनूप, अर्जुन, सहजू, राजू और और माता प्रसाद तथा उसकी पत्नी के खिलाफ जानबूझ कर मारपीट करने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करके रामअवतार को गंभीर रूप से घायल करने तथा जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।
राम अवतार का कहना है कि, चुनावी रंजिश को लेकर प्रति पक्षी गणों ने साजिश रच कर इस घटना को अंजाम दिया है। आगे भी वह कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं। पुलिस ने मामले को पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी है, कोतवाल रेखा सिंह का कहना है कि, दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है, विवेचना में मिले तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।