रायबरेली:मनरेगा कार्य योजना में दखल देने का आरोप

ऊंचाहार। क्षेत्र के आईमाजहनियां ग्राम प्रधान ग्राम सभा में मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करा रहा था। तभी एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और कार्य को बंद कर, हाजिरी रजिस्टर दिखाने की मांग करने लगा। हाजिरी रजिस्टर न देने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जानमाल की धमकी दी। ग्राम प्रधान ने कोतवाली में नाम जद प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम प्रधान मनीष कुमार का आरोप है कि वह गुरुवार की सुबह ग्राम पंचायत के नरायनपुर गांव के पास सूखे तालाबों को भरने के लिए नहर से तालाब के लिए नाली की खुदाई कर रहा था। इसी बीच दूसरे गांव का एक व्यक्ति उनके पास आया और कार्य करवा रहे पंचायत मित्र से कराए जा रहे काम को बंद करने की बात कह हाजिरी रजिस्टर मांगने लगा। रजिस्टर ना देने पर व्यक्ति उसके साथ अभद्रता करने लगा। इतने में ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच गया। जिसको देखते ही व्यक्ति आग बबूला हो गया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगा। यह सब देख कार्य कर रहे मजदूर भी उन उनके पास आ गए। आरोप है कि मजदूरों के इकट्ठा होते ही व्यक्ति रिवाल्वर दिखाकर धमकाते हुए मौके से भाग गया। ग्राम प्रधान ने मजदूरों समेत कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।