रायबरेली:गर्भवती महिला की कोरोना जाँच पॉजीटिव डॉट कर भगा देने का आरोप

ऊंचाहार/ रायबरेली: प्रसव पीड़ा से बेहाल गर्भवती महिला सीएचसी अस्पताल पहुंची। जहां कोरोना जांच में वह संक्रमित पाई गई। जिसके बाद महिला चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि महिला चिकित्सकों ने प्रसव कराने के बजाय सीएचसी से डांट कर भगा दिया।
रामसांडा गांव निवासी रंजीता को मंगलवार की रात से ही प्रसव पीड़ा हो रही थी। बुधवार को वह प्रसव कराने के लिए सीएचसी पहुंची। जहां नियमानुसार कोरोना की जांच कराई गई। एंटीजन किट से जांच मे गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट महिला चिकित्सकों को दिखाने के बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे सीएचसी से दुत्कार कर भगा दिया गया। क्षुब्ध महिला टेंपो से घर चली गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ एमके शर्मा ने बताया कि महिला चिकित्सक पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। अस्पताल गई या घर जानकारी कराई जा रही है।