रायबरेली: जमीनी विवाद को लेकर मां बेटी के साथ आरोपियो ने की मारपीट



रायबरेली में जमीनी विवाद को लेकर 2 परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में पीड़िता ने मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ एसपी ऑफिश पहुंचकर मारपीट करने वालों पर दर्ज किए गए मुकदमे में ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की पीड़िता ने स्थानीय थाने की पुलिस पर मारपीट के मामले में कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 2 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कैथन का पुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 2 परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक परिवार के मा बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसको लेकर पीड़िता ने परिजनों के साथ एसपी ऑफिश पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि
मारपीट करने वाले दबंग विपक्षियों ने उसकी मां व उस पर धारदार हथियार से हमला किया जिसमें दोनों घायल हो गई थी। लेकिन थाने की पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जबकि मारपीट करने वालों की नामजद तहरीर और फोटो भी तहरीर के साथ संलग्न किया गया।पीड़िता सीमा यादव पत्नी देशराज यादव का आरोप है।कि उनके विपक्षी रामलाल, सुनील, सुशील, गुड़िया रीता, अंजू ,उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं।जिसको लेकर मना किया गया तो घर में घुसकर मारा पीटा है।व तोड़फोड़ भी की थी, एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में मारपीट करने वालों पर ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि थाने की पुलिस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही है

Leave a Comment