एक मुस्लिम महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है जिसका उसके पति
पुत्र मरहूम कबीर निवासी जिला कानुपर के साथ 3 वर्ष पूर्व तलाक
हो चुका है। जिससे एक बेटा व बेटी है। अगस्त माह में रायबरेली शहर के
त्रिपुला चौराहे पर डलमऊ थाना क्षेत्र के बडेरवा गांव के रहने वाले दीनू सिंह
पुत्र शिवबिन्द बहादुर सिंह से मेरी मुलाकात हुई । यह मुलाकात दोस्ती में बदली
परन्तु इसी दौरान दीनू ने मुझसे शादी करने की बात कही और मुझे विश्वास में
लेकर मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया और लगातार शादी का आश्वासन देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। जिसका नतीजा यह हुआ कि महिला गर्भवती भी हो
गई । जिसकी जानकारी भी उसने दीनू को दी। जिस पर दीनू ने कही से गर्भ
निरोधन दवा लाकर खिला दी और गर्भ भी गिर गया इस दौरान भी महिला लगातार दीनू पर शादी करने का दबाव डालती रही परन्तु वह लगातार घर वालो व कभी रिश्तेदारों का बहाना बताकर टालता रहा इस दौरान महिला को पता चला कि दीनू एक शादीशुदा व्यक्ति हैं और उसके एक बेटी भी हैं। इस बात को जब महिला ने दीनू को बताया तो विवाद करते हुए दीनू ने कहा कि मैं अपनी पहली पत्नी को कानूनी तौर पर तालाक दे दूँगा। इसका भरोसा दिलाने के लिए दीनू महिला को भगाकर ले जाने के लिए 2 फरवरी 2025 को रायबरेली से लखनऊ भी ले गया । परन्तु लखनऊ पहुँचते ही घर वालो और रिश्तेदारों के धमकी भरे फोन से
घबराकर दीनू लखनऊ से वापस लौट आया और महिला भी अपने घर ले गया और वहां पर सभी लोगो ने मिलकर महिला के साथ गाली गालौज और मारपीट पर
उतारू हो गये। यहां तक की महिला की हत्या करने की भी धमकी और ऐलानिया
चेतावनी दी । इसके बाद महिला को थप्पडो से मारते हुए विपक्षी लोग थाना डलमऊ ले
गये। जहां पर पुलिस वालो ने विपक्षियों से मिलकर एक साधे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाया व जबरन एक वीडियो बनाया जिसमे महिला से जबरदस्ती कहलवाया
कि वह अब दीनू के साथ नही रहेगी और ना ही उससे कोई सम्बन्ध रखेगी। मुस्लिम महिला अपने 2 बच्चों के साथ अपनी जान बचाती फिर रही है । महिला का कहना है के दीनू ने अस्मत, इज्जत तक लूट ली है अब उसके घरवाले उसको मरवा देने का प्रयास कर रहे है।
रायबरेली : तीन महीने तक तलाक शुदा महिला को युवक ने शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
