रायबरेली:राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 90 हजार से अधिक मुकदमे किए गए निस्तारित




रायबरेली: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी परिसर रायबरेली में किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्धाटन माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति जयन्त बनर्जी के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद प्रधान न्यायाधीश-कुटुम्ब न्यायालय रवीन्द्र विक्रम सिंह, चेयरमैन-मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गुरप्रीत सिंह बावा, प्रथम अपर जिला जज ज़ैगम उद्दीन, अपर जिला जज अरुण कुमार मल्ल, अपर जिला जज विनोद कुमार वर्णवाल, अपर जिला जज हीरालाल, अपर जिला जज पंकज जायसवाल, अपर जिला जज उदयवीर सिंह (नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत),मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिल्पी रानी व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, विभिन्न बैंक के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित कुमार ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल नब्बे हजार से अधिक मुकदमे निस्तारित किये गये। बैंको व फाइनेन्स कम्पनियों के प्री-लिटिगेशन स्तर पर हजारों मामले निस्तारित किये गये व आठ करोड़ से अधिक धनराशि वसूल की गयी। इस लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ई-चालान के मामले, चेक बाउंस(एन0आई0एक्ट) के मामले तथा वैवाहिक विवाद के मामले निस्तारित किये गये। तलाक के मुहाने पर खड़े 22 जोड़े दम्पत्ति का सुलह-समझौता इस लोक अदालत में कराया गया। दीवानी न्यायालय परिसर में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए लोक अदालत का आयोजन किया गया। आमजन की सहायता के लिए न्यायालय परिसर में कई जगह सहायता पटल बनाये गये थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले सभी व्यक्तियों के हैण्ड सैनिटाइजेशन व निःशुल्क मास्क वितरण की व्यवस्था की गयी थी।