रायबरेली : घर से निकली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता

ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गाँव निवासी एक किशोरी जो मंगलवार की दोपहर घर से खेतों के लिए निकली थी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, पीड़ित भाई ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
गांव निवासी रोहित कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार की दोपहर उसकी 14 वर्षीय बहन घर से सांवापुर गांव में गेंहू की कटाई कर रही दूसरी बहन को खाना देने निकली थी और लौटकर वापस नहीं आयी है और काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चल पाया है।
पीड़ित भाई ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।