रायबरेली: बछरावां में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा पोषण माह के अंतर्गत एक संगोष्ठी तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बछरावां /रायबरेली: कस्बे के दयानंद पी.जी. कॉलेज बछरावां में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा पोषण माह के अंतर्गत एक संगोष्ठी तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका सफल संचालन डॉ. विष्णु चंद्र श्रीवास्तव ने किया l

कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने संगोष्ठी में संतुलित आहार पर जोर दिया l और योग के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारा अमूल्य धन है।
चीफ प्रॉक्टर डॉ . कल्पना श्रीवास्तव ने कोविड-19 के इस दौर में संतुलित आहार को ही जीवन की संजीवनी बताया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ . शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि पोषण वाटिका लगाएं स्वयं को स्वस्थ बनाएं।
परीक्षा प्रभारी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव ने फास्ट फूड के दुष्प्रभाव को बताते हुए सुपोषित आहार लेने के लिए प्रेरित किया।
गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुब्रता सक्सेना ने संतुलित आहार की विस्तृत जानकारी देते हुए कम आय में संतुलित आहार कैसे लें तथा कैसे स्वस्थ रहें। इसकी चर्चा करते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया l
डॉ. अर्चना द्विवेदी ने विटामिन और प्रोटीन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ. रमारश्मि ने बच्चों एवं वृद्धों को आवश्यक कैलोरी चार्ट के बारे में अवगत कराया।

अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. विष्णु चंद्र श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी स्वयं सेवकों की घोषणा की।जिसमें मानसी प्रथम भावना द्वितीय एवं नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस संगोष्ठी के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही l

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य