रायबरेली: लालगंज में उप जिलाधिकारी श्री विनय मिश्रा जी की अध्यक्षता में लालगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत हुई


लालगंज- (रायबरेली) ! आप सभी व्यापारियों भाइयों को सूचित किया जाता है आज दिनांक 10 मई सन 2021 दिन सोमवार समय 12:30 स्थान पर कोतवाली परिसर लालगंज में उप जिलाधिकारी श्री विनय मिश्रा जी की अध्यक्षता में लालगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई कोरोनावायरस महामारी के संदर्भ में लॉकडाउन हैं। व्यापारियों को आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसमें सभी दुकाने सुबह 7:00 से 11:00 दोपहर तक केवल खोली जाएंगी जिसमें खुलने वाली दुकानें किराना, फल, सब्जी, बेकरी, दूध, मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहेंगे इनके अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी यह उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी का निर्णय है। आप सभी व्यापारियों इन नियमों का पालन जरूर करें जैसे सैनिटाइजर कस्टमर को माक्र्स दुकान के आगे रस्सी बंधी होनी चाहिए दुकान के आगे गोला बना होना चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए समय से दुकान खोलें और समय पर ही बंद कर दें दुकान के आगे भीड़ बिल्कुल ना लगाएं।इस महामारी से बचना है और सबको बचना है, बैठक में उपस्थित लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, कोतवाली प्रभारी लालगंज अरुण सिंह, नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई, नगर उपाध्यक्ष दीपेंद्र रस्तोगी, नगर महामंत्री महेश सोनी, नगर मंत्री बबलू सोनी वरिष्ठ कपड़ा व्यवसाय बब्बू मिश्रा, गुरूबक्शगंज चौराहे के व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री हरि शंकर गुप्ता उर्फ (लाला गुप्ता) जीतू सिंह आदि व्यापारी उपस्थित रहे।