रायबरेली: ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप

ऊँचाहार/ रायबरेली नगर स्थित विधुत उपकेंद्र में मौजूद 5 एमबीए के ट्रांसफार्मर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और जब तक दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जाता तब तक ट्रांसफार्मर का काफी हिस्सा जलकर खाक हो गया।वहीं आग लगने की वजह से करीबन एक दर्जन से अधिक गांवों की विधुत आपूर्ति भी बाधित हो गई।
गुरुवार की सुबह विधुत उपकेंद्र परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 5 एमबीए के ट्रांसफार्मर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा वहीं थोड़ी ही देर में धुंए का गुबार दूर से दिखाई देने लगा ,विभागीय कर्मियों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर का काफी हिस्सा जलकर राख हो गया था।
अवर अभियंता लालमणि वर्मा ने बताया कि विधुत उपकेंद्र के 5 एमबीए ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिसके चलते करीबन 15 गांवो की विधुत आपूर्ति बाधित हुई है, दुरुस्तीकरण का कार्य चल रहा है जल्द ही आपूर्ति बहाल करायी जायेगी।