रायबरेेली: नीचे रखे ट्रांसफार्मर से उतरा करंट एक भैंस की मौत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

रायबरेली( ऊंचाहार) । वैसे तो रायबरेली जिले में विभागीय कर्मचारियों की कार्यशैली पर हमेशा ही सवाल खड़े होते हैं लेकिन जब बिजली विभाग के कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य की पूर्ति नहीं करते हैं तो उसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ऐहारी बुजुर्ग के गांव पूरे झमनी से सामने आया है। जहां बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के रखे गए ट्रांसफार्मर से करंट उतरने की वजह से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। गांव निवासी राम विशाल पांडे अपनी भैंस को चराने के लिए गए हुए थे और जैसे ही शाम हुई वह भैंस लेकर अपने घर जा रहे थे तभी सड़क किनारे खेत में उनकी भैंस कूद गई खेत में पानी भरा हुआ था । खेत में ट्रांसफार्मर का करंट भी उतर रहा था जिससे उनके भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण उमेश पांडेय, श्री कृष्ण पांडेय बताते हैं की राम विशाल पांडेय के परिवार का खर्चा इसी भैस का दूध बिक्री करके चल रहा था और अब वह भी नहीं रही। राम विशाल पांडेय बेहद गरीब हैं इसलिए सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए। जिससे की उनका जीवन यापन हो सके। ग्रामीणों ने हमें जानकारी दी कि अभी हाल ही में सौभाग्य योजना के अंतर्गत पूरे गांव में विद्युतीकरण का कार्य किया गया था। जिसमें आबादी के नजदीक ही ट्रांसफार्मर को रखा गया था लेकिन उसके लिए कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे। ट्रांसफार्मर के पास रहने वाले घरों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है उनकी मांग की जल्द से जल्द बिजली विभाग ट्रांसफार्मर के पास सुरक्षा के माकूल इंतजाम करें जिससे कि ऐसी घटना से दोबारा बचा जा सके।