रायबरेली : डलमऊ में चल रहे महोत्सव में छठवें दिन मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई

डलमऊ में चल रहे महोत्सव में छठवें दिन अंकित राज ग्रुप बरेली, के कलाकारों द्वारा माँ काली और भगवान शंकर की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए दलों में 18 नवंबर से कार्तिक पूर्णिमा मेले के उपलक्ष में डलमऊ महोत्सव मनाया जा रहा है नगर पंचायत के प्रयास से प्रति वर्ष मनाए जाने वाले इस महोत्सव में सूचना प्रकरण एवं जनसंपर्क विभाग एवं नाट्य कला अकैडमी के कलाकारों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं सोमवार को कार्यक्रम का सातवें दिन था सातवें दिन अंकित राज ग्रुप बरेली के कलाकारों ने मां काली की झांकी प्रस्तुत की जिसने कलाकार अंकित काली जी,रितिक महालक्ष्मी, सिवाच महासरस्वती ,रिंकू साहू शंकर जी, विशाल शर्मा देवी भक्त अनिल कुमार महादान, और राम दरबार राम अनुराग तिवारी ,तनवी सीता सूरज लक्ष्मण, उत्कर्ष मौर्य हनुमान ,के द्वारा कई कार्यक्रमों में कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम मैं वहां पर उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों का मन मोह लिया नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ एवं महोत्सव व्यवस्थापक शुभम गौड़ के अथक प्रयास से डलमऊ मिलेगी शान डलमऊ महोत्सव इस समय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक महोत्सव को देखने के लिए आते हैं ।शाम होते ही महोत्सव स्थल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। नगर पंचायत द्वारा लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई वहीं पर लगी हुई प्रदर्शनी में लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी भी करते हैं।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य