लालगंज/ रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, में दिनांक 01 सितंबर 2021 से 14 सितंबर 2021 तक राजभाषा पखवाड़ा-2021 का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 13 सितम्बर 2021 को आरेडिका महाप्रबंधक श्री विनय मोहन श्रीवास्तव के द्वारा प्रतिबिम्ब पत्र के आठवें संस्करण का विमोचन किया गया।
राजभाषा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में दिनांक 13 सितम्बर 2021 को आरेडिका में स्थित आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों की प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को 03 ग्रुपों- मुंशी प्रेमचन्द्र ग्रुप, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ग्रुप व
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ग्रुप में आयोजित की गयी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-मुंशी प्रेमचन्द्र ग्रुप, द्वितीय स्थान-भारतेन्दु हरिष्चन्द्र ग्रुप व तृतीय स्थान-आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ग्रुप ने प्राप्त किया। अधिकारियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीसीएससी, डा. एस. के सैनी द्वितीय स्थान एफए एण्ड सीएओ श्री बी. एल मीना एवं संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार पाने वाले पीसीई श्री आर. बी. यादव व पीएफए श्री जे. एन. पाण्डेय को महाप्रबंधक महोदय ने पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 अधिकारियों एवं 50 कर्मचारियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 के सभी मानदंडों जैसे कि मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिग एवं सेनिटाइजेशन आदि का पूर्णतया अनुपालन किया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन आरेडिका के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एम. के. अग्रवाल एवं राजभाषा अधिकारी श्री संजय निगम की देख-रेख में संपन्न हुआ।
इस दौरान आरेडिका के पीसीएमई श्री समशेर सिंह कलसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार एवं उत्थान के लिए सभी ने ली प्रतिज्ञा
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में आज उप मुख्य यांत्रिक अभियंता/फर्नशिग के अध्यक्षता फर्नशिग विभाग में हिंदी राजभाषा के प्रचार प्रसार की प्रतिज्ञा ली गई जिसमे कई वक्ताओं ने अपनी अपनी बात भी रखी मुख्य रूप से शिवकुमार, महेंद्र रामपाल शबीब अहमद आदि अधिकारी वा कर्मचारी उपस्थित रहे।
भंडार विभाग के सम्मेलन कक्ष मे एवम भण्डार डिपो में आज शब्द अनुवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में भण्डार विभाग के कर्मचारियों के लिए शब्द अनुवाद प्रतियोगिता दिनांक 14 सितंबर 2021 को 12:30 बजे सम्मलेन कक्ष, प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई।वही भंडार विभाग के डिपो में भी 1 सितंबर से 14 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत भंड़ार डिपो में’भण्डार शब्दावली ‘ एवं ‘भण्डार पत्राचार’ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री संजय निगम, सहायक सामग्री प्रबंधक श्री राजेश कुमार एवं श्री रानू दास उपस्थित थे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य