रायबरेली: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है। चुनाव को सकुशल व शांत प्रिय संपन्न कराने के लिए डलमऊ सर्किल के विभिन्न स्थानों से 5 पर जिला बदर एवं 12 पर हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाही की गई है। एवं 35 को गुंडा एक्ट के तहत पाबंद किया गया है। क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न थानों में चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जा रही है। 15262 लोगों पर चुनाव अधिनियम के तहत 107/16 की कार्रवाई की गई है। 1678 शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही हुई है 53 अवैध शस्त्र बरामद करते हुए संबंधित पर आर्म्स एक्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है अवैध शराब के 181 कारोबारियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है 35 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई एवं 5 को जिला बदर घोषित किया गया है। विभिन्न थानों में दर्ज संगीन अपराध के 12 लोगों पर हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई करते हुए उन्हें चुनाव से विरत रहने की प्रक्रिया की गई है अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है चुनाव को देखते हुए शराब की तस्करी ना हो इसके लिए विभिन्न थानों में टीमों का गठन कर दिया गया है। महाराजगंज कोतवाली के पहाड़पुर में जहरीली शराब से मौत के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर सरकारी, अंग्रेजी व देशी शराब पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है सोमवार को मुराई बाग कस्बे की अंग्रेजी व देशी शराब के ठिकानों पर आबकारी निरीक्षक के सहयोग से छापेमारी की गई वहां पर विभिन्न ब्रांड की मदिरा की जांच की गई साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है। कि विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी चुनाव के दौरान भय उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है।